कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से रिपोर्ट /JDU -RJD के विलय की चर्चा के बाद JDU में हड़कंप – उपेंद्र कुशवाहा ने कहा यह आत्मघाती कदम.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि 2025 में महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे उसके बाद तेजस्वी यादव ने भी बयान दिया था कि अभी हमारे सामने पहले 2024 है इसको लेकर जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा अभी पूरी पार्टी के लिए किसी के लिए भी महागठबंधन के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव टारगेट है अभी तो कुछ भी बात होगा तो 2024 की तैयारी के संदर्भ में होगा.जदयू और राजद के विलय की भी बात चल रही है इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है इतनी बड़ी बात बिना पार्टी के चर्चा के बिना संभव नहीं है अगर कहीं कोने में यह बात है कि जदयू काबिल है तो अगर यदि ऐसा होता है तो यह आत्मघाती कदम होगा जनता दल यूनाइटेड के लिए एक तरह से मौत की बात हो जाएगी इसलिए ऐसा नहीं हो सकता है.2024 के चुनाव परिणाम की जदयू समीक्षा करेगी और जिस तरह से जदयू के विलय की बात सामने आ रही है इस तरह की बातों को सुनकर हमारे जो मतदाता है अति पिछड़ा समाज के लोग हैं कुर्मी कुशवाहा समाज के लोग हैं या फिर जो सामान्य जाति के भी लोग हैं जो नीतीश कुमार को पसंद करते हैं वैसे लोगों में निश्चित रूप से गलत मैसेज जाता है इसलिए हमने कहा है कि कुढ़नी के उपचुनाव के हार की समीक्षा करेंगे यह बाद की बात है लेकिन फिलहाल हम कहेंगे जनता दल यूनाइटेड नीतीश कुमार के नेतृत्व में है और महागठबंधन भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहा है.