पटना, २० जनवरी। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के ऊपरी तल पर एक वातानुकूलित नए सभाकक्ष का निर्माण किया जा रहा है। यह सभाकक्ष मगध विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति और सुख्यात कवि-कथाकार मेजर (डा) बलबीर सिंह ‘भसीन’ की स्मृति को समर्पित होगा। इस सभाकक्ष का निर्माण स्वर्गीय भसीन के विद्वान अधिवक्ता पुत्र जितेंद्र सिंह ‘भसीन’ के आर्थिक सहयोग से हो रहा है। श्री भसीन सर्वोच्च न्यायालय के सुविख्यात अधिवक्ता हैं।सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने यह जानकरी देते हुए बताया है कि निर्माणाधीन सभाकक्ष में लगभग एक सौ कुर्सियाँ लगाई जा सकेंगी। इसके दीवारों को आधुनिक रूप से सजाया जा रहा है। इसका उपयोग छोटी-छोटी गोष्ठियों के अतिरिक्त नियमित वाचनालय के रूप में भी किया जाएगा। इससे जुड़े एक कक्ष में सम्मेलन का प्रकाशन-कार्यालय संचालित होगा, जिसमें सम्मेलन से प्रकाशित पुस्तकें विक्रय हेतु उपलब्ध होंगी। सभाकक्ष में एक बड़े स्क्रीन के साथ एलसीडी प्रोजेक्टर भी लगाया जाएगा, जिसका उपयोग वृतचित्रों के प्रदर्शन एवं विशेष-व्याख्यानों के लिए किया जाएगा।डा सुलभ ने बताया कि यह सभागार अगले एक महीने में बन कर तैयार हो जाएगा। सम्मेलन के आगामी महाधिवेशन के पूर्व इसके लोकार्पण की आशा की जाती है। महाधिवेशन हेतु सम्मेलन-सभागार के मंच का भी पुनर्रोद्धार किया गया है।