कल्याणी सिंह की रिपोर्ट -पटना / बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री” दारोगा प्रसाद राय स्मारक न्यास “के तत्वावधान में “ट्रस्ट भवन” पटना में कवि सम्मेलन का आयोजन, कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय ने कवियों किया सम्मानित.दारोगा प्रसाद राय स्मारक न्यास के तत्वावधान में दारोगा राय पथ स्थित ट्रस्ट भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की विधिवत शुरुआत बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री जितेन्द्र राय व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय के पुत्र व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय, बख्तियारपुर विधायक अनिरुध कुमार ने संयुक्त रूप से दारोगा प्रसाद राय के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद जब विभिन्न राज्यों से आए देश के नामचीन कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया तो सारा दर्शक दीर्घा तालियों की गरगराहट से गूंज उठा,सम्मेलन में मंच संचालन कर रहे कवि सुशील साहिल ने भी अपनी कविताओं को मनमोहक अंदाज में पेश किया, जबकि कवि सुनील कुमार तंग ने अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। सम्मेलन में कवि असित नाथ तिवारी, डॉ. पंकज कर्ण, डॉ. आरती कुमारी और प्रेरणा प्रताप ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं में जोश भर दिया। स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय जन्म शताब्दी समारोह की अध्यक्षता कर रहे ट्रस्ट के अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में किया गया है।दिल है तो धड़कने का इशारा भी मिलेगा, वो मेरा यकीं है की दोबारा भी मिलेगा, जब चाँद के छुपने से रहे गहरा अँधेरा, देखोगे कहीं मेरा सितारा भी मिलेगा, दिल है तो धड़कने का इशारा मिलेगा…सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे कवि कासिम खुर्शीद ने जैसे ही यह पंक्तियाँ पढ़ी, महफिल वाह-वाह कर उठी। वहीं कवि समीर परिमल ने जब अपनी कविता की कुछ पंक्ति … इश्क वाले हैं प्यार वाले हैं, हम खिजां में बहार वाले हैं, मुस्कुरा कर जो देखिये हमको, जान दे दें बिहार वाले हैं….पढ़ी तो एक बार से फिर तालियां गूंज उठी। वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक सुनील पांडे, देश के विद्वान पंडित डॉ श्रीपति त्रिपाठी. वरिष्ठ पत्रकार शैलेश तिवारी, कंट्री सेट न्यूज़ ग्रुप के प्रबंध निदेशक कौशलेन्द्र पराशर, शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता विपिन राय, पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता अजय राय, राष्ट्रीय जनता दल के नेता राजेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मोहित यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.