रजनीकांत की रिपोर्ट / नालंदा जिले के बिंद प्रखंड स्थित अमावां स्टेट किला परिसर में 60 देशों के विदेशी मेहमान पहुंचे । जहां इन मेहमानों का राजा हरिहर नारायण प्रसाद सिंह के पर परिवार वालों ने का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर वृंदावन की टोली द्वारा भगवान श्री कृष्ण और राधा की झांकी बनाई गई जो इस समारोह का मुख्य आकर्षण रहा ।विदेशी मेहमानों फूलों की होली खेली और डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। और हिंदुस्तान की कला संस्कृति के बारे में जानकारी ली ।दरअसल राजा साहब के पौत्र हर्षेन्दर कुमार का कहना है कि इंग्लैंड की गद्दी पर जब किंग एडवर्ड बैठे थे उस समय इस किले को देखने आए थे और आज यह पहला मौका है कि एक साथ 60 देशों के मेहमान हमारे यह होली में शामिल होने पहुंचे है ।उन्होंने बताया कि ये लोग इतने धनवान हैं कि अगर देखा जाए तो हिंदुस्तान की जीडीपी के बराबर है ।उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि ये लोग नालंदा में भी कुछ करें ।ताकि नालंदा का और विकास हो सके।