प्रियंका की रिपोर्ट /राजनगर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में अवैध शराब तीन गाड़ियों के साथ एक युवक पुलिस की गिरफ्त में.एक तरफ होली महापर्व की तैयारी और दूसरी ओर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी.मंगलवार 7 मार्च को जहां लगभग पूरा देश होली महापर्व की तैयारियों में जुटा है वही पुलिस अवैध शराब के कारोबार को बंद करने में जुटी है. मंगलवार दिनांक 7 मार्च को राजनगर के राजगढ़ ग्राम में कुछ लोगों द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब को स्कॉर्पियो वहां से उतार कर अपने घर में रखे जाने की गुप्त सूचना मिली.गुप्त सूचना मिलने के पश्चात उच्च अधिकारी के निर्देश पर राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार द्वारा छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया.गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी चंदन कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल पर पहुंचने के पश्चात 3 लोगों द्वारा एक स्कॉर्पियो से शराब की पेटी उतार कर अपने घर के अंदर रखते हुए पाया गया.वहीं पुलिस को आता देख तीनो लोग भागने की कोशिश करने लगे जिसमें एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया भागने के क्रम में पुलिस दल के द्वारा सिकंदर कुंभकार उर्फ सीकन, पिता कपूर चंद्र कुंभकार, सा०-रांजड़, पो०-गोविंदपुर, थाना- राजनगर, जिला- सरायकेला खरसावां को पकड़ लिया गया तथा दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिसकी तलाश जारी है जल्द ही उससे भी गिरफ्त में ले लिया जाएगा.फरार आरोपी में 1.निताई कुंभकार पिता नामालुम,पता-रांजड़ा जिला सरायकेला खरसावां थाना- राजनगर 2. महेश कुंभकार, पिता-निताई कुंभकार पता-रांजड़ा, जिला सरायकेला खरसावां, थाना- राजनगरउक्त छापेमारी अभियान में जप्त की गई अवैध सामग्री01.08 पेटी king fisher ( 650ML प्रति बोतल ) कुल 96 बोतल16 पेटी kings gold ( 750ML प्रति बोतल ) कुल 193 बोतल अंग्रेजी शराबएक स्कॉर्पियो गाड़ी JH05DB-6469Activa 6G काले रंग की स्कूटी JH05CX-8929बजाज पल्सर मोटरसाइकिल JH05CB 6496छापेमारी अभियान दल मेंपु०अ०नि०-रोशन कच्छप राजनगर, थाना.स०अ०नि०-शिव कुमार पासवान, राजनगर थानाम०स०अ०नि०-सिनगो हेंब्रम, राजनगर थानाआ०-513 दीपक कुमार, राजनगर थानाआ०-636 प्रमोद कुमार यादव एवं राजनगर थाना सशस्त्र बल.