प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बीजेपी पर बोला हमल.हमारी सरकार न किसी को फँसाती है न किसी को बचाती है.सासाराम और नालंदा की घटना में बीजेपी के नेता का नाम है गिरफ़्तारी हुई है बीजेपी को विकास से कोई मतलब नहीं है.बीजेपी नेता केवल अनर्गल आरोप लगाते रहते है.सरकार अपना काम कर रही है.वही गिरिराज सिंह के द्वारा सम्राट चौधरी को सीएम बनाने के ब्यान को लेके बोला हमला.उमेश कुशवाहा का ब्यान हमारी वजह से सम्राट चौधरी को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।बीजेपी में एकबार फिर सम्राट चौधरी को अलग थलग किया जाएगा।यह बात सम्राट चौधरी भी भली भाँति जानते है यूपी में क्या हुआ यह सभी जानते है।बागेश्वर बाबा के बिहार आगमन और राजद नेताओ के बयान से किया जेडीयू ने किनारा। बोले उमेश कुशवाह लोकतंत्र में कोई भी आदमी कही भी आ और जा सकता है।कौन क्या बोलता है इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा….कौन बयान दे रहा है इससे कोई अंतर नहीं है।वही विपक्षी एकता को लेकर सीएम नीतीश कुमार के उड़ीसा जाने को लेकर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी को भी विपक्षी एकता से घबराहट है 2024में बीजेपी की विदाई तय है।गोवा के सीएम ने बिहारियों के बारे में आरोप लगाकर बिहार को बदनाम किया है बीजेपी के लोग बताने का काम करे कि आख़िर निहार का अपमान क्यों उनके सीएम कर रहे है।