प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /द्वितीय चरण की हो रही जाति जनगणना में लोहार जाति का विरोध शुरू हो गया है। मसौढ़ी में लोहार जाति के लोगो ने विरोध मार्च निकाला और इस दौरान जमकर नारेवाजी की गई। विरोध मार्च कर्पूरी चौक से मेन रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहूंचा । लोहार जाति के लोगो का कहना है कि लोहार जाति को कमार जाति की उपजाति बताया कर कोड निर्धारित किया गया है। इस बात पर लोहार जाति को आपत्ति है। उन्होंने इसके लिए एसडीएम के पास एक आपत्ति पत्र भी दिया है। जिसमे वरीय पदाधिकारियों से लोहार जाति का अलग कोड देने की मांग की गई है। मांग पूरी नही होने पर इनके द्वारा जनगणना कार्य का बहिष्कार करने की बात कही गई।