भोपाल
मिसरोद स्थित झरनेश्वर कॉलोनी में गुरुवार शाम बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बुधवार रात उसने एक वीडियो बनाकर अपने गांव के युवक को भेजा था। युवक ने उक्त वीडियो माता पिता और भाई को भी दिखाया था, लेकिन वीडियो पर परिजनों ने ध्यान नहीं दिया। थाना प्रभारी निरंजन शर्मा के अनुसार विनती चौहान पिता राजेश चौहान (20) मूलतः झंडा चौक बकतरा जिला सीहोर की रहने वाली थी। विनती पहले दस नंबर मार्केट के किसी गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। करीब ढाई महीने पहले ही वह मिसरोद की झरनेश्वर कॉलोनी में रहने के लिए आई थी। गुरुवार की शाम को मकान मालिक कृपाशंकर द्विवेदी ने विनती की आत्महत्या की जानकारी पुलिस को दी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव घटनास्थल का निरीक्षण किया था, लेकिन निरीक्षण के दौरान पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला। टीआई शर्मा ने बताया कि छात्रा यहां ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही थी और एक पार्लर में नौकरी भी करती थी। वह बाड़ी में स्थित एक कॉलेज से बीए फायनल ईयर की पढ़ाई भी कर रही थी।
कौशलेन्द्र पराशर