अजय आनंद :- कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों…! इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है , बिहार की बेटी लाडो बाणी पटेल ने। अपनी छोटी सी साढ़े 4 वर्ष की उम्र में वह कर दिखाया, जो बड़े-बड़े लोग अपनी पूरी जिंदगी में नहीं कर पाते हैं । जिस उम्र में बच्चे अच्छे से बोल नहीं पाते हैं , उस उम्र में ही लाडो ने 50 से भी अधिक पुरस्कार अपने नाम कर लिया । हमारे यहां एक कहावत है कि ” होनहार बिरवान के होत चिकने पात ” अर्थात होनहार बच्चों की छवि पालने में ही दिख जाती है । परिवार और समाज को उसका बचपन देख कर ही समझ आने लगता है कि यह बच्चा आगे चलकर कुछ अच्छा और बड़ा करेगा , जिससे मां-बाप के साथ ही पुरे समाज का नाम रोशन होगा । आगे हमेशा प्रगति की राह पर बढ़ता रहेगा ।कुछ ऐसी ही कहानी है , बिहार की बेटी लाडो बाणी पटेल की। वर्तमान में इसकी उम्र तो साढे़ 4 वर्ष है पर आपने कारनामे से बाल कलाकार के रूप में बड़े-बड़े लोगों के छक्के छुड़ा देती है, चाहे वह कला का क्षेत्र हो या समाज सेवा । जी हां , आपने सही पढ़ा ” समाज सेवा ” । अभी इस वर्ष ही, लाडो ने अपनी मम्मी से जिद करके अपना जन्मदिन झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे गरीब बच्चों के साथ मनाया ।ठीक इसके कुछ ही दिनों के बाद 19 फरवरी को जब पूरा बिहार जल-जीवन और हरियाली के लिए मानव श्रृंखला में खड़ा था तो पटना में ही अपनी मम्मी और बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के साथ साढे 4 वर्ष की लाडो भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी थी । पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उसने अपनी तोतली आवाज में कहा कि ” पेड़ बचाने आई हूं और पूरे पृथ्वी को हरा-भरा करना चाहती हूँ “। “नशा मुक्त बिहार बनाओ – नारी का सम्मान बढ़ाओ” , “दहेज मिटाओ-बेटी पढ़ाओ” , “बेटी बचाओ” के स्लोगन वाली तख्ती लिए लाडो भीड़ के आकर्षण का केंद्र थी । इतना ही नहीं लाडो ने ढाई वर्ष की उम्र में ही राष्ट्रीय मंच पर राष्ट्रगान गया और बिहार पहुंचने पर काफी लोगों ने लाडो का अभिनंदन किया एवं आगे बढ़ने के लिए अपना आशीर्वाद दिया । लाडो की जिंदगी में एक सुनहरा मौका तब आया , जब लाडो बाणी पटेल ने पटेल सेवा संघ, बिहार की तरफ से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बुके देकर सम्मानित किया और मुख्यमंत्री ने इसे प्यार से गोद में बैठा लिया । लाडो को अब तक कई गणमान्य हस्तियों ने सम्मानित किया है और इसे कई फिल्मों में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है । वैसे तो लाडो अपने मम्मी रागिनी पटेल के साथ पटना स्थित अपने घर में रहती है, पर इस का लगाव बिहार के बेतिया जिले से भी है, क्योंकि इसके नाना इंद्रदेव प्रसाद पश्चिम चंपारण स्थित बेतिया-डीह पंचायत के निवासी हैं । बताते चलें कि लाडो बाणी पटेल की मम्मी रागिनी पटेल सिंगल मदर हैं और उन्होंने अपने बलबूते ही अपनी बेटी को इस मुकाम पर पहुंचाया है । इस कठिनाई भरे रास्ते में लाडो के नाना इन्द्रजीत पटेल का भी काफी सहयोग रहा है ।वैसे तो लाडो बाणी पटेल को मात्र 4 वर्ष की उम्र में ही मिलने वाले पुरस्कारों की एक लंबी फेहरिस्त है। आइए, कुछ नजर इन पुरस्कारों पर डालते हैं :-लाडो को मिलने वाले सम्मान एवं पुरस्कार :-बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन द्वारा आयोजित “चाइल्ड फैशन शो-2019” की विजेता.28 जून 2018 को भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति डॉक्टर बी डी जत्ती के पुत्र अरविंद जत्ती एवं पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के साथ राष्ट्रगान गाने के लिए सम्मानित किया गया.2019 में किड्स कार्मेल विद्यालय द्वारा आयोजित “बाल-कला रंगमंच” में प्रथम पुरस्कारपूर्व राष्ट्रपति डॉ वी वी गिरि के जयंती समारोह-2019 के अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग भृगुवंशी एवं बड़ी पटन देवी,पटना के महंत विजय शंकर गिरी द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित.राष्ट्रीय पत्रिका जिज्ञासा संसार द्वारा “बाल कलाकार सम्मान” से सम्मानित.पंडित राजकुमार शुक्ल जयंती सम्मान समारोह-2019 में निवर्तमान सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार द्वारा सम्मानित.झूमेगा बिहार-2019 कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव एवं पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानितशिक्षक दिवस-2019 के अवसर पर कैरियर कंप्यूटर एकेडमी , पटना द्वारा सम्मानित.पटेल सेवा संघ,बिहार एवं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव आर एस कनौजिया के हाथों 2019 में सम्मानित.T-SERIES द्वारा आयोजित “चाइल्ड राधा-कृष्णा फैशन शो- 2019” में गोल्ड कप विजेता एवं सम्मान पत्र प्राप्त.31 अक्टूबर 2019 को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती समारोह पर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं जहानाबाद सांसद के हाथों “बाल-गौरव सम्मान” से सम्मानित.31 अक्टूबर 2019 को सांस्कृतिक कला मंत्री बिहार सरकार द्वारा “बिहार गौरव सम्मान” से सम्मानित.दानापुर स्थित विवाह भवन में 9 जोड़े दिव्यांगों के शादी समारोह में नवविवाहित जोड़ों को गुलाब का फूल भेंट करने के उपरांत नीरज कुमार,सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री बिहार सरकार द्वारा सम्मानित.थावे विद्यापीठ , गोपालगंज द्वारा आयोजित “चंपारण का किसान आंदोलन और पंडित राजकुमार शुक्ल” नामक पुस्तक के लोकार्पण अवसर पर पुस्तक एवं गोल्डशील्ड से सम्मानित.अटल-मालवीय जयंती समारोह के अवसर पर 25 दिसंबर 2019 को तुलसी पौधा,शील्ड एवं सम्मान पत्र से सम्मानित.29 दिसंबर 2019 को स्लम एरिया,राज भवन के निकट लगभग 600 बच्चों को कॉपी,कलम एवं किताब दान करने का सौभाग्य.नई-दिशा परिवार,पटना की तरफ से 5 जनवरी 2020 को “कला-सम्मान” पुरस्कार से सम्मानित.1 फरवरी 2020 को “मिस्टर एंड मिस शिवी,पटना” फैशन शो में बेस्ट चाइल्ड मॉडल एवं बेस्ट चाइल्ड डांसर का अवार्ड.28 फरवरी 2020 को महावीर कैंसर संस्थान एवं बीइंग हेल्पर की टीम के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन एवं 100 लोगों द्वारा रक्तदान करवाया गया.5 मार्च,2020 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी की प्रतिरूप बनकर नई दिशा परिवार एवं पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू द्वारा सम्मानित.7 – 8 मार्च को अजय भारत न्यूज़ द्वारा आयोजित होली कार्निवाल समारोह में बॉलीवुड सिंगर एन एस चौहान द्वारा सम्मानित.5 जनवरी 2021 को नई दिशा परिवार से सम्मानित.25 दिसंबर 2020 को अटल सम्मान समारोह में अटल सम्मान से सम्मानित।नीतीश कुमार के साथ में बार मुख्यमंत्री बनने पर उनसे मिलकर उन्हें बधाई दी।17 जनवरी, 2021 को “कायाकल्प” संस्था द्वारा “बेटी है वरदान और सूत्रा एक्सिलेंस अवार्ड” से सम्मानित.19 जनवरी 2021 को बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य महन्त विजयशंकर गिरि के गुरुकुल का उद्घाटन.26 जनवरी 2021:- लोकतंत्र के पावन उत्सव गणतंत्र दिवस के अवसर पर गरीबों के बीच राष्ट्रीय मिठाई जलेबी का वितरण ।30 January, 2021:- “स्वरांजलि सह अभिनंदन समारोह” में बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य विजय शंकर गिरी एवं विधान परिषद सदस्य श्रीमती कुमुद वर्मा के हाथों सम्मानित.इस छोटी से बाल कलाकार की झोली सम्मानों से भरी है । वर्तमान में जब संसार कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है , तो कोरोना से बचने के लिए इस नन्हीं सी जान ने भी अपनी मां रागिनी पटेल और नाना इंद्रजीत पटेल के साथ मिलकर गरीबों में मास्क-साबुन और सैनिटाइजर बांटने का काम किया है । हमारे देश के कोरोना योद्धाओं के लिए “हम होंगे कामयाब” नामक एक वीडियो भी बनाया , जिससे उनका मनोबल ऊंचा रहे और वे कोरोना से लड़ने में हमारा सहयोग करते रहें । सलाम है,इनकी मां रागिनी पटेल के जज्बे को,जो एक मां की जिम्मेदारी के साथ ही एक पिता,गुरु,अभिभावक और मार्गदर्शक की भूमिका बखूबी निभा रही हैं । बताते चलें कि लाडो के इस नेक कार्य में इनके फैन्स का भी काफी सहयोग रहता है क्योंकि इस छोटी सी कलाकार के सोशल मीडिया पर और पूरे बिहार में बहुत सा फैंस फॉलोइंग है । वर्तमान में यह छोटी सी – प्यारी सी , नन्ही सी बाल कलाकार बिहार की राजधानी पटना में रहकर अपनी कला को और निखारने के साथ ही , अपनी एकेडमिक पढ़ाई में भी उम्दा प्रदर्शन कर रही है । कपिल शर्मा शो के खजूर उर्फ कार्तिकेय राज के साथ मिलकर लाडो खूब सारी मस्ती करती है । लाडो के फैंस काफी आशान्वित हैं कि हमारे बिहार की बेटी , एक दिन पूरे देश और संसार में अपना परचम लहराएगी और बिहार का नाम रौशन करेगी । पिछले वर्षों की तरह इस बार भी लाडो बानी पटेल को काफी सारे संस्थाओं और कई गणमान्य लोगों द्वारा सम्मानित किया गया एवं 5 वर्ष की यह छोटी सी बच्ची काफी चर्चा में रही । 13 फरवरी को इस छोटी सी बच्ची लाडो बानी पटेल का जन्म दिवस है। यह बच्ची आप सभी से काफी आशान्वित है कि हमेशा की तरह इस बार भी इसे आप सभी का आशीर्वाद जरूर मिलेगा ।