प्रिया की रिपोर्ट/ लेवी नहीं मिलने पर माओवादियों ने वाहनों को किया आग के हवाले.लातेहार के महुआडांड़ प्रखंड के बसकरचा सीआरपीएफ कैंप के निकट दिलीप पांडे के प्लांट पर 30 से 35 की संख्या में माओवादियों की दास्तां ने 8 वाहनों को किया आग के हवाले, मामला लेवी नहीं मिलने के कारण दिया घटना को अंजाम,बसकरचा मोड़ से कुरु रोड तक का करोड़ों का काम बंद करने का किया फरमान, इसकी सूचना महुआडांड़ थाना को मिली, जिस पर थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिये.
