कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा, श्रीमती भारती मेहता एवं सुश्री अनुप्रिया ने बयान जारी कर कहा कि :देश को ओलंपिक में अनेकों मेडल दिलाकर सभी भारतीयों को गौरान्वित करने वाली बेटियां गत एक वर्षांे से भाजपा सांसद सह रेसलिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष श्री बृज भूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठी हुई है। लेकिन ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नारा देने वाले देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपने चहेते सांसद को बचाने के उद्देश्य से कोई करवाई नहीं कर रहे हैं। सियासत और सत्ता का रसूख ऐसा है कि पुलिस कुछ भी नहीं कर सकती। ऐसी परिस्थिति इस देश में कभी नहीं थी। उत्पीड़न जैसा जघन्य आरोप महिलाओं के सम्माम से जुड़ा हुआ विषय है लेकिन नरेंद्र मोदी जी को सत्ता के नशे में न देश के खिलाड़ी दिख रहे हैं और न महिलाओं की स्मिता। मोदी जी किस जुबान से महिलाओं की बात करते हैं? महिलाओं की गरिमा एवं स्मिता पर हाथ डालने वालों को मोदी सरकार का संरक्षण मिल रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक साल में ना ही तो जांच शुरू करने का आदेश नहीं दिए गये तथा ना ही तो प्राथमीकी दर्ज की गई। भाजपा का आरोपी सांसद खुले में घूम रहा है। मोदी सरकार की महिला खिलाड़ियों के प्रति संवेदनहीनता, अकर्मण्यता और अपराधियों के प्रति कृपा का भाव देखकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने मामलें में हस्तक्षेप कर दिल्ली पुलिस को ब्रजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश किया है। हमारा सवाल केन्द्र की मोदी सरकार से है की उनके चहेते बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली पुलिस कब गिरफ्तार करेगी? तथा हमारी पहलवान बेटियों का बिजली-पानी कटवाने के बजाय उन्हें तत्काल न्याय दे।