पटना
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सत्तारूढ़ जेडीयू और बीजेपी पर करारा हमला बोला है। मांझी ने आरोप लगाया कि दोनों ही पार्टियां झूठ फैला रही हैं और जनता से झूठे वादे कर रही हैं।
यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मांझी ने कहा, ‘दोनों ही पार्टियों के नेता जनता से झूठ बोल रहे हैं। वे जनता को धोखा देते आए हैं और वही कर रहे हैं। पिछले चुनाव में भी नितीश कुमार हम सभी को धोखा दे चुके हैं। मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि इस बार वे इनके (बीजेपी और जेडीयू) झांसे में ना आएं।’
नीतीश के पोस्टर पर मांझी का वार
दरअसल, जेडीयू ने पिछले दिनों एक पोस्टर जारी किया था जिसमें नारा था- ‘क्यों करे विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार।’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा, ‘जो मजबूत होते हैं और अच्छा काम करते हैं उन्हें जनता को इन पोस्टरों के जरिए बताने की जरूरत नहीं पड़ती। राज्य में कई ऐसे नेता हैं जो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बेहतर काम कर रहे हैं। यह पोस्टर जेडीयू की कमजोरी को दर्शाता है।’
आरजेडी और जेडीयू में पोस्टर वॉर
बता दें कि पिछले दिनों बिहार में दो प्रमुख पार्टियों सत्तारूढ़ जेडीयू और विपक्ष आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर देखने को मिला। जेडीयू के पोस्टर ‘क्यों करे विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार…का जवाब देते हुए आरजेडी ने भी पटना स्थित अपने कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया। आरजेडी ने अपने पोस्टर में जेडीयू के स्लोगन पर पलटवार कहते हुए लिखा, ‘क्यों न करें विचार, बिहार जो है बीमार।
संजय कुमार