दिल्ली
दिल्ली में एक बड़ा फेक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है और इसमें 11 लोगों की गिरफ्तारी भी हो गई है। बता दें कि इस फेक कॉल सेंटर पर 2 साल में 13 करोड़ रुपए का गबन करने का आरोप है। इन लोगों ने 225 लोगों को चूना लगाया है। और तो और इनके 6 राज्यों में चल रही 14 फर्जी अकाउंट की जानकारियां भी पुलिस को मिली हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था। इस गिरोह ने कम प्रीमियम में हेल्थ इंश्योरेंस मुहैया कराने के नाम पर 350 लोगों के साथ धोखाधड़ी की। वहीं, पुलिस ने पिछले हफ्ते दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पूछताछ में काफी चौंका देने वाली बातें बताए थे।
इन महिलाओं ने कॉल सेंटर के कर्मचारियों से 5 पैसे से 50 पैसे प्रति कॉन्टैक्ट के हिसाब से ग्राहकों का डेटाबेस खरीदती थीं। पिछले हफ्ते भी साइबर सेल ने एक नकली कॉल सेंटर का पर्दाफास किया था, जिसके बाद ही विकास पुरी से सुमन लता और ज्योति नामक दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था।
प्रिया सिन्हा