राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र चौहान,प्रधान महासचिव नरेश महतो व मुख्य प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा वैश्विक कोरोना महामारी से देश व प्रदेश मे उत्पन्न हुई त्रासदी मे भी सत्ता पाने की लालसा मे राजनैतिक रोटि सेकने से बाज नही आ रहे। उनकी यह लालसा पुरी होना वाला नही है।
मोर्चा नेताओं ने कहा कि एक ओर जहा देश के प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कोरोना महामारी की रोकथाम और आम आवाम की जीवन की सुरक्षा के लिए कयी सकारात्मक निर्णय ले रहे है। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार संक्रमण काल मे पुरी मुश्तैदी के साथ बिहार मे रह रहे आम जनो के साथ साथ दुसरे प्रदेशों मे रह रहे बिहारियो की सुरक्षा के लिए कारगर कदम उठाकर आम जनो के प्रति सत्ता तंत्र का नैतिक जिम्मेवारी का भरोसा दिलाते हुये जहा गरिबो को मुफ्त राशन,भत्ता आदि सहायता कर स्थानीय स्तर पर ग्रामीण इलाको मे कोरोना से बचाव का जन जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिये है
केन्द्र व बिहार की सत्तारूढ़ दल पुरी ईमानदार और पारदर्शिता के साथ अपने उत्तरदायित्वो को निर्वहन कर रही है वहि दुसरी ओर रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा आय दिन सरकार के विरुद्ध डपोरशंखी वंक्तव्य व अनसन,धरणा उपवास काला दिवस जैसे स्व घोषित कार्यक्रम चलाकर राज्य के आवाम मे हसी का पात्र बन रहे है और बेहद ही गैर जिम्मेदाराना हरकत कर बचे खुचे राजनीतिक साख पर बट्टा लगा रहे है।
शैलेश तिवारी