आनंद दुबे, संवाददाता. अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी. लॉकडाउन में जहां लोगों को इस खबर ने खुशी दी, क्योंकि मार्च के दूसरे हफ्ते से वो कोई नई फिल्म नहीं देख पाए हैं. वहीं, इस खबर से आईनॉक्स थियेटर्स नाराज हैं. https://twitter.com/INOXMovies/status/1260936729617260544?s=19
दरअसल, फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ थिएटर्स में नहीं बल्कि फिल्म सीधे OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म का प्रीमियर 12 जून को होने वाला है. आईनॉक्स थियेटर्स ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की OTT प्लेटफॉर्म रिलीज को दरकिनार करने के लिए शूजीत सिरकार की राइजिंग सन फिल्म्स के फैसले को खारिज कर दिया है. वे चाहते हैं कि अन्य प्रोडक्शन हाउस इस प्रवृत्ति का पालन न करें और अन्य सिनेमाघरों के साथ एक अच्छे संबंध बनाए रखें। INOX मल्टीप्लेक्स ने बयान में लिखा, ‘आज यानी 14 मई को एक प्रोडक्शन हाउस द्वारा अपनी फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने के फैसले की INOX निंदा करता है। फिल्मों को थिएटर्स की बजाय सीधे OTT पर रिलीज़ कर देना बेहद ये बहेद निराशाजनक है। सिनेमाघर और कंटेंट क्रिएटर्स हमेशा से साथ मिलकर पार्टनरशिप में काम करते आए हैं। जहां एक के काम से दूसरे को पैसे कमाने को मिलता है। लेकिन ये देखना बहुत निराशाजनक है कि इस मुश्किल घड़ी में हमारे पार्टनर आपसी फायदे को देखने में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं ले रहे। जब्कि ये वक्त कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाला है, और फिल्म इंडस्ट्री के बेहतर दिन वापस लाने वाला है।‘INOX सभी कंटेंट क्रिएटर्स से अपील करना चाहता है कि फिल्मों को थिएटर्स पर रिलीज़ होने के लिए बचाकर रखें। हमारे साथ बने रहें और खिड़की से टिकट खरीदने की पुरानी प्रक्रिया को जिन्दा रखें’।बता दें कि आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का ऐलान गुरूवार को हुआ था. डायरेक्टर शूजित सरकार की ये फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम पर आएगी.