अलवर के लिए सरकार को नहीं मिला कलक्टर, सरकार ने दो दिन पहले 103 आईएएस की तबादला सूची में 17 जिलों में कलक्टरों की अदला बदली भी हुई। तबादला सूची जारी होने के बाद अलवर जिले को छोड़ अन्य सभी 32 जिलों में कलक्टर तैनात है। वहीं कोरोना संक्रमण के बीच जब प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में दवाईयों की आपूर्ति बहाल रखना जरूरी है ऐसे में निशुल्क दवा योजना के एमडी का पद भी रिक्त है।
आईएएस अफसरों का कहना है कि अलवर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण जिला है और कोरोना संक्रमण भी अभी खत्म नहीं हुआ है। यहां से कलक्टर इंद्रजीत सिंह का तबादला जोधपुर कर दिया है लेकिन उनकी जगह किसी को कलक्टर के पद पर तैनात नहीं किया है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण जिले में कलक्टर नहीं होना चर्चा का विषय है।
अफसरों का कहना है कि एमडी के पद का अतिरिक्त प्रभार वाणिज्यिक कर आयुक्त डॉ प्रीतम बी यशवंत के पास था। इस तबादला सूची में उनका तबादला हो गया। अब बीते 18 महीने में एमडी का पद तीसरी बार रिक्त हुआ है। इससे पहले आईएएस सुरेश गुप्ता और गवांडे प्रदीव केशवराव का भी तबादला कर दिया गया।
काजल की रिपोर्ट.