बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नयी टीम की घोषणा की. इसमें कुछ पुराने नामों को बरकरार रखते हुए नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. राज्य और केंद्रीय नेतृत्व के बीच जुड़ाव के लिहाज से पार्टी में अहम सांगठनिक पद महासचिव का माना जाता है. बिहार विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी अध्यक्ष द्वारा किए गए इन बदलावों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बीजेपी से पहले कांग्रेस पार्टी में भी काफी फेरबदल किए गए थे.बीजेपी की नई टीम को उत्तर प्रदेश के भी कई नेताओं को केंद्रीय संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इनमें सांसद रेखा वर्मा को पार्टी उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा शिव प्रकाश को राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री बनाया गया है. वहीं बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी और कौशांबी से सांसद विनोद सोनकर कोराष्ट्रीय मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आइए जानते हैं बीजेपी में हुए फेरबदल की 10 खास बातें…नई टीमकर्नाटक से बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या को भारतीय जनता युवा मोर्चा की कमान दी गई है. में आठ महासचिवों की सूची में भूपेंद्र यादव, अरूण सिंह और कैलाश विजयवर्गीय को बरकरार रखते हुए पांच नए चेहरों को जगह दी गई है.राम माधव, पी मुरलीधर राव, सरोज पांडे और अनिल जैन के स्थान पर नए चेहरों को शामिल किया गया है.दुष्यंत कुमार गौतम, डी. पुरंदरेश्वरी, सी टी रवि, तरूण चुग और दिलीप सैकिया नए महासचिव होंगे.बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या को पार्टी की युवा इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है . वह पूनम महाजन का स्थान लेंगे.पार्टी ने प्रवक्ताओं की अपनी सूची को भी विस्तारित किया है. अब इसमें 23 प्रवक्ताओं को स्थान दिया गया है.पार्टी प्रवक्ताओं की सूची में सांसद अनिल बलूनी को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है और बाकी प्रवक्ता मीडिया हेड होंगे.हालांकि अमित मालवीय पहले की तरह नेशनल आईटी और सोशल मीडिया सेल चीफ की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे.डॉक्टर के लक्ष्मण को ओबीसी मोर्चा, राजकुमार चाहर को किसान मोर्चा, लाल सिंह आर्य को एससी मोर्चा, समीर ओरांव को एसटी मोर्चा और जमाल सिद्दीकी को अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रमुख बनाया गया है.कर्नाटक से बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या को भारतीय जनता युवा मोर्चा की कमान दी गई है.बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या को पार्टी ने पूनम महाजन की जगह दी है.
कौशलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट.