अलीनगर- प्रखंड के मध्य विद्यालय जयंतीपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रविवार को एक युवक पॉजिटिव निकला जहां अनुमंडल प्रशासन पूरी सतर्कता बरकते हुए युवक को डीएमसीएच आइसोलेशन सेंटर भेज दिया। अधिकारी सूत्रों के अनुसार 6 मई को रेड जोन मुंबई से आए 10 लोगों का सैंपल अलीनगर पीएचसी प्रशासन ने लेकर डीएमसीएच भेजा था। जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आने पर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, डीएसपी उमेश्वर चौधरी, सीओ राजीव रंजन, पीएससी प्रभारी डॉ बिमलेश प्रकाश, क्वॉरेंटाइन सेंटर जयंतीपुर दाथ पहुंचकर युवक को डीएमसीएच भेज दिया। तथा क्वारेंटाइन सेंटर पर ठहरे सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वही अलीनगर पीएचसी प्रभारी ने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। लोग एक दूसरे से डेढ़ मीटर की दूरी बनाए रखें तथा प्रत्येक घंटे साबुन से हाथ धोएँ जिससे इस महामारी को मात दिया जा सकता है। वही पॉजिटिव मरीज मिलने से क्षेत्र के लोग काफी सतर्क दिख रहे हैं।
कुमार बिनोद, संवाददाता