Kaushlendra Pandey/रायगढ़, महाराष्ट्र –देश के गृह मंत्री अमित शाह आज रायगढ़ के ऐतिहासिक किले पर पहुँचे और छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “जहाँ हिन्दवी स्वराज का स्वर्ण सिहांसन प्रस्थापित हुआ, रायगढ़ की उस ऐतिहासिक भूमि पर आकर अभिभूत हूँ। छत्रपति शिवाजी महाराज ने इस धरती से भारत को आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी और सुरक्षित राष्ट्र के रूप में देखने का सपना देखा था।”
मराठा साम्राज्य की इस पवित्र भूमि पर कदम रखते ही अमित शाह ने शिवाजी महाराज के महान त्याग, पराक्रम और दूरदर्शी नेतृत्व को नमन किया। उन्होंने कहा कि रायगढ़ किला केवल एक ऐतिहासिक स्थल नहीं, बल्कि यह हर भारतीय के हृदय में स्वराज, संस्कृति और स्वाभिमान की ज्योत जलाने वाला तीर्थ है।
उन्होंने आगे कहा, “शिवाजी महाराज के सिद्धांत और उनके द्वारा स्थापित हिन्दवी स्वराज आज भी हमारी प्रेरणा हैं। मोदी सरकार उनके आदर्शों पर चलकर देश को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।”
इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और अन्य गणमान्य नेता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने रायगढ़ किले के पुनर्निर्माण और संरक्षण के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा करने के संकेत भी दिए।