Kaushlendra Pandey/पटना। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राजधानी पटना के बाबू सभागार में ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात कर समाज के लिए निरंतर कार्य करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
मुख्यमंत्री ने संवाद कार्यक्रम में बाबासाहेब के विचारों की प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक समानता, शिक्षा और न्याय आधारित समाज की जो नींव रखी, वह आज भी हमें दिशा देने का कार्य करती है।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री राम नाथ ठाकुर, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री डॉ. अशोक चौधरी, मंत्री मोहम्मद जमा खान, मंत्री श्री रत्नेश सदा, मंत्री श्री सुनील कुमार, मंत्री श्री महेश्वर हजारी, जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा, समेत बड़ी संख्या में सांसद, विधायक, विधानपार्षद एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने बाबासाहेब के सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।