जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 12 दिसम्बर ::बिहार सरकार राजगीर में प्रशासनिक (पुलिस अकादमी) भवन का निर्माण करा रहा है। इस निर्माण कार्य का दायित्व कात्यानी कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है।हमारे प्रतिनिधि रामपाल ने 12 दिसम्बर (रविवार) को राजगीर में जाकर निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया और निरीक्षण के बाद बताया कि नवनिर्मित सहायक सब इंस्पेक्टर क्वार्टर के निर्माण कर्यों को देखने से ऐसा लगता है कि कात्यानी ने गुणवत्ता के साथ काम कर रहा है।उन्हें कात्यानी कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि से वार्ता के क्रम में जानकारी मिली कि सरकार को उन्होंने आस्वस्थ किया है कि निर्माण कार्य पूरी कर जनवरी, 2022 में भवन सौंप दी जायेगी।उन्होंने ने यह भी बताया कि कात्यानी कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड पूरी गुणवत्तापूर्ण कार्य कर रही है और निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है, ताकि निर्धारित समय पर भवन हस्तगत कराया जा सके।निरीक्षक के क्रम में बताया गया कि कुल 7 ब्लॉक बनाया जाना है जिसमे से ASI का दो ब्लॉक और हवलदार का दो ब्लॉक बनकर तैयार हो गया है।बाकी तीन ब्लॉक जल्द ही पूरा हो जायेगा। तीनों ब्लॉक का कार्य प्रोसेस में है और अंडर कंस्ट्रक्शन में है।अगस्त महीने में यह सभी ब्लॉक अंडर कंस्ट्रक्शन में मिला था, जो अब जनवरी, 2022 तक पूरा हो जायेगा।