मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों के विरोध में अकाली दल ने भाजपा के गठबंधन से अलग होने का फैसला ले लिया है. बता दे अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल ने गठबंधन टूटने का ऐलान किया. किसान बील को लेकर मतभेद के बाद से फैसला लिया गया है. कृषि विधेयक के विरोध में अकाली दल के कोटे से केंद्र में मंत्री हरसिमरत कौर ने कुछ दिनों पहले इस्तीफा दे दिया था. अब अकाली दल ने सत्ताधारी एनडीए से बाहर निकलने का निर्णय ले लिया है. पार्टी की बैठक में यह फैसला हुआ. बता दें कि पंजाब और हरियाणा में मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयकों के विरोध में किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.