वाराणसी/आयरन कंपनी के निदेशक के घर से मिले दो करोड़ रुपये कैश, कोलकाता की एक आयरन एंड स्टील कंपनी के निदेशक के महमूरगंज स्थित विराट विला आवास से आयकर विभाग की टीम ने छापा मारकर दो करोड़ रुपये नगदी बरामद की है। गुरुवार को छापेमारी के बाद यह खुलासा हुआ। टीम ने कोलकाता स्थित कंपनी के मुख्यालय के अलावा बनारस और चंदौली में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जब्त कागजातों की प्रारंभिक जांच में विभाग को 45 करोड़ रुपये से ज्यादा की आयकर चोरी के प्रमाण मिले हैं। कोलकाता से आई चार टीमों ने बुधवार को यह कार्रवाई शुरू की और गुरुवार को रवाना हो गए। छापेमारी के दौरान कंपनी के दो निदेशकों पर कार्रवाई की गई, जो सगे भाई हैं। एक भाई ने निवास का पता मुगलसराय का दिया था, जहां पर विभाग की टीम पहुंची थी। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार दोनों निदेशक कोलकाता से सरिया लाकर पूर्वांचल में बेचते थे। ज्यादातर ग्राहकों को इसका पक्का बिल नहीं दिया जाता था। छापेमारी के दौरान विराट विला स्थित निवास से पिछले कुछ वर्षों के लेन-देन व बैंकों के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। दोनों निदेशकों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि वे कालेधन को रीयल इस्टेट में निवेश करते थे। विराट विला के निर्माण में भी इन निदेशकों का पैसा लगा है। इसके अलावा दोनों निदेशकों ने पिछले कुछ वर्षों में 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश विभिन्न परियोजनाओं में लगाया है। आयकर विभाग ने दोनों निदेशकों को गिरफ्तार नहीं किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद निदेशकों को कोलकाता बुलाकर पूछताछ की जाएगी।
सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट.