भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) के द्वारा हल्का साहनेवाल अधीन वार्ड नं 28 मे एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य मेहमान के तौर पर भावाधस के राष्ट्रीय संचालक विजय दानव पहुचे उनके साथ इलाका पार्षद टोना गरचा मौजूद रहे।
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) के राष्ट्रीय संचालक विजय दानव ने इस मौके पर (भावाधस) लुधियाना जिला का उप-प्रधान गोबिंद बिरला को नियुक्त किया। श्री दानव ने गोबिंद बिरला को भावाधस से जुड़ने के लिए उनका और उनके सहयोगियो का धन्यवाद किया। विजय दानव ने अपने सम्बोधन मे इलाका पार्षद टोना गरचा का भी धन्यवाद किया एव किसानो के मुद्दे पर बात करते हुए श्री दानव ने मोदी सरकार को किसानो की बात मानने को कहा।
गोबिंद बिरला ने भरतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) के राष्ट्रीय संचालक विजय दानव का आभार प्रकट किया एव भावाधस के लिए सच्चे मन से काम करने को कहा। गोबिंद बिरला ने कहा सबसे पहले युवाओ को ज्यादा से ज्यादा भावाधस से जोडना और समाज के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता होगी।
इस मौके पर वार्ड 28 इलाका पार्षद टोना गरचा, ढंडारी चौकी इंचार्ज रण्धीर सिंह, हैप्पी डॉक्टर, समाज सेवक अभी मिश्रा, डॉ अमरिक सिंह, प्रधान सुन्नी ठीरकी, सुन्दर बिरला, बिंदर बिरला, काला बिरला, करणवीर दोराहा (कारतूस), अरुण, प्रिंस कोहड़ा, जोन्नी, अजय, सोनू, मिथुन, धर्मेंद्र, आदिल अंसारी जुगियाना, अमन, पवन, विक्की मौजूद रहे।
जिला संवाददाता/ शशिकान्त मिश्रा