कौशलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट /चन्द्रयान 3 ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देशवासियों का जीवन धन्य हो गया.यह क्षण विकसित भारत के शंखनाद का है. यह क्षण भारत के उदयमान का है. हमने संकल्प लिया और चांद पर उसको कर दिखाया.यह क्षण भारत के ऊर्जा का है. चंद्रयान-3 ने दक्षिणी ध्रुव पर की लैंडिंग.यह क्षण मुश्किलों को पार करने का है. हर देशवासी को तेरा मेरा मन भी चंद्रयान में लगा हुआ था. इसरो के वैज्ञानिकों को प्रधानमंत्री ने दिल से दिया धन्यवाद. प्रधानमंत्री मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां तक आज तक दुनिया के कोई भी देश नहीं पहुंच पाया वहां भारत के वैज्ञानिकों ने पहुंचकर यह साबित किया कि एक विकसित भारत की यह निशानी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा चंदा मामा बहुत दूर के हैं. लेकिन एक दिन वह भी आएगा कि हम पहुंच गए चंदा मामा के पास. अब बच्चे बोलेंगे चंदा मामा एक टूर के हैं. आज सफलता की अमृत वर्षा हुई है. आज देश के हर भारतीय जश्न में डूब गए हैं. वैज्ञानिकों के कारण आज भारत वहां पहुंचा. मेरे परिवार जनों आज भरोसा दिलाता हूं कि चंद्रयान की उड़ान से आगे जाएगा हमारा देश. आज हर घर में उत्सव का माहौल है. प्रधानमंत्री मोदी ने की घोषणा- अब हम सुर्य पर पहुंचने के करेंगे प्रयास. साइंस एंड टेक्नोलॉजी देश के उज्जवल भविष्य का आधार है. आज के दिन को देशवासी हमेशा के लिए याद रखेंगे. आज का दिन इस बात का प्रतीक है कि हर से कैसे सीख कर जीत का दिन को लिखते हैं. भविष्य के मिशन के लिए बहुत शुभकामनाएं.