पूरे देश के लिए खुशखबरी… दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बड़ा ऐलान कर दिया है कि कोरोना वैक्सीन मंजूरी मिलने के ठीक 10 दिन बाद रोलआउट हो सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वैक्सीन को DCGI ने 3 जनवरी को ही मंजूरी दे दी थी। गौरतलब है कि इस लिहाज से 13 या 14 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो सकती है और इस बात की जानकारी खुद स्वास्थ्य सचिव ने दी है।
बताते चलें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह साफ कहा है कि कोरोना वैक्सीन मंजूरी मिलने के ठीक 10 दिन बाद रोलआउट हो सकती है। यही नहीं, कोरोना वैक्सीन को DCGI ने तो 3 जनवरी को ही मंजूरी दे दी थी। फिर क्या इस लिहाज से 13 या 14 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो सकती है।
प्रिया सिन्हा, सब एडिटर.