प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों का भाजपा ने करारा पलटवार किया है। बता दें कि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने जवाब देते हुए यह कहा है कि ऑक्सीजन स्टोरोज पर दिल्ली सरकार ने कुछ नहीं किया है।
पात्रा ने आगे यह भी कहा है कि अरविंद केजरीवाल के काम करने का तरीका बहुत अनूठा है। पहले उसने हाहाकार मचाया, लेकिन व्यवस्था कुछ नहीं की। और तो और पहले ऑक्सीजन की मांग की, दूसरे राज्यों पर भी आरोप लगाए हैं।
जब ऑक्सीजन दी गई, तो आपने हाथ खड़े कर दिए हैं कि हमारे पास स्टोर करने की जगह नहीं है। 9 मई, 2021 को दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की 74 एमटी वापस कर दी है और साथ ही सरकार ऑक्सीजन को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है।
वहीं, पात्रा ने केरजीवाल पर यह आरोप लगाया और कहा कि आप सरकार की ऑक्सीजन स्टोरेज नहीं करने की वजह से जयपुर गोल्डन अस्पताल और बत्रा अस्पताल में 20 और 13 मरीजों की जान चली गई है। यही नहीं, दोनों अस्पताल प्रबंधनों से सरकार से ऑक्सीजन की मांग की, लेकिन सरकार ने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और देखा जाए तो यह किसी अपराध से कम नहीं है।