कौशलेन्द्र पाराशर -पटना लौटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी, हम तो करेंगे लेकिन पहले भाजपा 2करोड़ रोजगार का हिसाब दे. पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पटना एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी को रोजगार के सवाल पर कटघरे में खड़ा कर दिया. तेजस्वी यादव ने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा की गई घोषणा 2करोड़ रोजगार कहां है. राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने बैंड और बाजा के साथ उनका भव्य स्वागत किया. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में नई सरकार के गठन से भाजपा तिलमिला गई है. ओवैसी ने बताया कि बिहार कैबिनेट के संभावित मंत्रियों को लेकर दिल्ली में विस्तार से चर्चा हुई है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी आशीर्वाद लिया है. अब हम सभी मिलकर काम करेंगे. सरकार के मुख्य एजेंडे में गरीब और वंचित प्राथमिकता में रहेंगे.