सीनियर एडिटर -जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 26 अगस्त ::जदयू (कलमजीवी प्रकोष्ठ) प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रभात चन्द्रा ने किया पौधारोपण। साउथ मंदिरी स्थित बी फॉर नेशन (एनजीओ) ने 24 अगस्त (मंगलवार) को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया था। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रभात चन्द्रा थे।जदयू (कलमजीवी प्रकोष्ठ) अध्यक्ष ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और वहां के बच्चों से मिलकर, उनके कुशल-क्षेम की जानकारी ली। बच्चों ने अपनी जानकारी को डॉ चन्द्रा से शेयर किया।उक्त अवसर पर डॉ प्रभात चन्द्रा ने परिसर में पौधारोपण किया और बच्चों एवं पदाधिकारियों को आश्वस्त किया की जब भी उनकी जरूरत होगी तो वह उनके साथ रहेंगे।उक्त अवसर पर बी फॉर नेशन के सचिव रोहित कुमार सिंह, संरक्षक अमित कुमार सिंह, जदयू (कलमजीवी प्रकोष्ठ) के प्रदेश महासचिव अनुराग समरूप, बी फॉर नेशन के पदाधिकारियों एवं बच्चे के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।