प्रिया सिन्हा -दिल्ली ब्यूरो / संसद में महंगाई पर हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बड़ा जवाब, देश में “मंदी” आने का सवाल नहीं. वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सकारात्मक संकेत दिखा रही है. सशक्त सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में मंदी की संभावना शून्य है. विपक्ष के सवालों को एक सिरे से खारिज कर दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी, रूस यूक्रेन युद्ध और आपूर्ति श्रंखला में अवरोध के बावजूद भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. लोकसभा में नियम 193 के तहत महंगाई के विषय में हुई चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मुश्किल दौर में पूरा देश एक होकर खड़ा हुआ. एक कारण है कि आज हम से दुनिया के मुकाबले मजबूत स्थिति में है. सरकार और रिजर्व बैंक के अनेकों कदमों से हालात में कई चीजों से अच्छी है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंदी का सवाल उठाया था उसी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जवाब दे रही थी.