कौशलेन्द्र पाराशर -दरभंगा: शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर क्या बोले CM नीतीश, मखाना और AIIMS पर दिया बड़ा बयान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे शिक्षा मंत्री के बयान की जानकारी नहीं है.बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी की ओर से शिक्षा मंत्री का इस्तीफा मांगा जा रहा है.इस बीच इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. समाधान यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचे नीतीश कुमार से जब मंत्री चंद्रशेखर की तरफ से दिए गए विवादित बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसके बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि वह इस मामले में मंत्री से बात करके ही कुछ कहेंगे.दरअसल शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर बोलते हुए कहा था कि ‘रामचरितमानस ग्रंथ समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है. उनके इस बयान पर बवाल मचा हुआ है. लेकिन शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ‘रामचरित मानस’ को लेकर दिए गए अपने बयान पर अड़े हुए हैं. उन्होंने फिर कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा है. जब मैंने कुछ गलत नहीं कहा तो मैं पीछे क्यों हटूं? चंद्रशेखर यादव ने कहा कि मैंने जो बोला वो सही है.इससे पहले समाधान यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने मनीगाछी प्रखंड के ब्रहमपुरा-भटपुरा पंचायत के वार्ड नं.2 में दलित बस्ती का निरीक्षण किया और वहां मौजूद ग्रामीणों के साथ संवाद किया. सीएम ने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. सीएम ने दरभंगा के तारामंडल का भी उद्घाटन किया. सीएम के साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी,भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी,पीएचईडी मंत्री ललित यादव समेत कई अन्य मंत्री,विधायक,विधान पार्षद और विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद हैं.सीएम नीतीश ने मखाना प्रोसेसिंग को भी देखा और इसकी पैदावार बढ़ाने एवं बेहतर बाजार उपलब्ध कराने को लेकर काम करने की बात कही. मछली पालन को लेकर चौर की जमीन के उपयोग करने की भी बात कही और इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.