राजस्थान के सांचोर शहर की बात है जहां तेज धमाके के साथ बमनुमा आकार की चीज आसमान से आकर गिरी और जमीन में एक फुट तक जाकर धंस गई। बता दें कि इस धमाके की आवाज 2 किमी दूर तक सुनाई दी थी। ऐसी अजब-गजब चीज़ को कोई उल्का पिंड बता रहा है, कोई मोर्टार, कोई बम तो कोई जहाज का टूटा हुआ एक हिस्सा। हालांकि अब यह चीज़ पुलिस के कब्जे में है और इसकी जांच भी शुरु हो चुकी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जालोर जिले के सांचोर शहर में न्यू गायत्री कॉलेज से सटे क्षेत्र में 19 जून, 2020 की सुबह करीब सवा 6 बजे आसमान से तेज धमाके के साथ बमनुमा आकार का धातु (टुकड़ा) हिस्सा गिरने से आसपास के इलाके में मानो दहशत सी फैल गई थी। आप सोच भी नहीं सकते कि आसमान से गिरी वस्तु की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के करीब 2 किलोमीटर के क्षेत्र में धमाके की आवाज सुनी गई।
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस गति से यह टुकड़ा जमीन पर जा गिरा था… उसकी आवाज हेलिकॉप्टर जैसी होने के साथ उसके आगे पंखानुमा कुछ उपकरण भी लगा हुआ था। और तो और कोई इसे मोर्टार जैसा बता रहा था।
दूसरी ओर, इसे उल्का पिंड का टुकड़ा बताने की अफवाह चल रही तो कोई हवाई जहाज का टूटा हिस्सा होने की बात भी कह रहा है। बता दें कि आसमान से गिरी यह वस्तु तीन घंटे बाद भी हीटिंग दे रही थी। ऐसे में विस्फोटक जैसी वस्तु से भी इनकार नहीं किया जा सकता और इसलिए प्रशासन ने उस वस्तु से दूर रहने की ही सलाह दी।
घटनास्थ्ल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने आसमान से एक तेज चमक के साथ एक टुकड़े को गर्जना के साथ नीचे गिरते देखा… नीचे गिरते ही एक जोर का धमाका हुआ… इसके ठंडा होने पर पुलिस ने उसे कांच के एक जार में रखवा दिया है… फिलहाल पुलिस का कहना है कि इसे विशेषज्ञों को दिखाया जाएगा।
प्रिया की विशेष रिपोर्ट.