सौरभ निगम लखीमपुर से / सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम फरमान के बाद आशीष मिश्रा ने सीजेएम कोर्ट में किया आत्मसमर्पण. आशीष मिश्रा 15 फरवरी को जेल से रिहा हुए थे. आशीष मिश्रा के जमानत के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में कई लोगों ने चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने 18 अप्रैल को अशीष मिश्रा की जमानत रद्द करते हुए 1 सप्ताह के अंदर हाजिर होने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम फरमान का सम्मान करते हुए आशीष मिश्रा ने सीजीएम कोर्ट में हाजिर हुए और आत्मसमर्पण किया. 3 अक्टूबर 20 21 को तिनकोनिया में हुई हिंसा में 8 लोग मारे गए थे. 4 किसान और एक पत्रकार की केस में आशीष मिश्रा से में 14 आरोपी हैं. आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र हैं.