प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट -राष्ट्रपति चुनाव- राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू की जीत नामांकन के साथ ही तय हो गई, हर सेट में 60 प्रस्तावक और 60 समर्थक. पहला नामांकन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रस्तावक और राजनाथ सिंह अनुमोदक बने. इस सेट में 60 प्रस्ताव को 60 दिखाएं. दूसरे सेट में भारतीय जनता पार्टी के जेपी नड्डा प्रस्ताव का है.इस सेट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा के अलावा भाजपा शासित सभी NDA राज्यों के मुख्यमंत्री प्रस्तावक हैं. द्रोपति मुर्मू ने नामांकन के लिए चार सेट दाखिल किए. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सात बार के दलों में बीजू पटनायक की पार्टी, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी के सदस्य ने नामांकन पर साइन किया.