पटना /STET 2019 क्वालीफाई छात्रों नें सचिवालय के अंदर बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर का किया पुतला दहन,पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर मारी लाठियां. छात्रों ने आरोप लगाया कि बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वारा बोर्ड के इतिहास में पहली बार 50 प्रतिशत छात्रों का रिजल्ट देकर बड़ा घोटाला किया गया. राजधानी पटना का सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग रणक्षेत्र में तब्दील रहा. अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच घंटों झड़प हुई इस दौरान पुलिस ने लाठियां भी चटकाई. मामला STET 2019 के सर्टिफिकेट से जुड़ा हुआ है. दरअसल बिहार में जल्द ही सातवें फेज के तहत शिक्षकों की बहाली होने वाली है जिसमें STET अभ्यर्थी शामिल होंगे, ऐसे में बहाली से पहले बिहार बोर्ड ने जो सर्टिफिकेट जारी किया है, उसमें नॉट इन मेरिट अंकित है.सर्टिफिकेट में नॉट इन मेरिट देखते ही अभ्यर्थियों का आक्रोश भर उठा और सभी सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. अभ्यर्थियों की मांग है कि नॉट इन मेरिट का काॅलम सर्टिफिकेट से हटाया जाएं. बताते चलें कि मौके पर पहले पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाने, बुझाने का काम किया मगर जब अभ्यर्थी नहीं मानें तो लाठीचार्ज किया गया जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया.पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की इस घटना में अभ्यर्थियों, पुलिसकर्मियों सहित मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई हैं. इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. मालूम हो कि बिहार एसटीईटी के नतीजों के आने के बाद से ही विवाद जारी है. अभ्यर्थी लगातार अलग-अलग मसलों पर रिजल्ट में सुधार की मांग कर रहे हैं साथ ही सरकारी तंत्र पर धांधली का आरोप भी लगा रहे हैं.