मनोज दुबे पंजाब ब्यूरो से /खालिस्तान विरोधी मार्च पर पटियाला में बवाल, सिख संगठनों तथा शिवसेना कार्यकर्ता के बीच तीखी झड़प हुई. इस दौरान शिवसेना और सिख संगठनों के बीच तलवार लहराई गई. दोनों ओर से पथराव भी किया गया. खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस संगठन के संस्थापक गुरु पन्नू की ओर से शुक्रवार को खालिस्तान स्थापना दिवस मनाने का ऐलान किया गया था. शिवसेना ने इसके विरोध में मार्च निकालने का ऐलान किया. यह झड़प उस समय हुई जब हरीश सिंगला की देखरेख में बिना अनुमति मार्च निकल रही थी. पुलिस को हालात को काबू में करने के लिए कई राउंड फायरिंग करनी पड़ी. शहर में तनाव के मद्देनजर कर्फ्यू लगा दिया गया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई उन्होंने जांच के आदेश भी दे दिए. इस मामले में शिवसेना नेता हरीश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया. आम आदमी पार्टी के राज सभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि झड़प दो समूहों के बीच नहीं बल्कि दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच थी. पंजाब में माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. वह पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पटियाला में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प से चिंतित हूं. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस से अपील किया कि सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि पटियाला से जल्द ही सामने आए हुए परेशान करने वाले हैं.