अजित सिंह की विशेष रिपोर्ट /ग्रामप्रधान समेत दो हत्या मामले का खुलासा, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार.रांची खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र के 23 अक्टूबर को हुए ग्राम प्रधान सहित दो लोगों की हत्याकांड में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड को रुबुआ बीरडीह गांव के ही युवकों ने अंजाम दिया था। सलन हस्सा पूर्ति, गोपाल पूर्ति और चाईबासा जिले के बंदगांव निवासी बिरसा पान उर्फ विक्रम शामिल है।मुरहू में हुए ग्राम प्रधान समेत दो मर्डर मामले को लेकर एसपी अमन कुमार ने एसआईटी गठित की थी। एसपी के निर्देश पर गठित एसआइटी के नेतृत्वकर्ता डीएसपी अमित कुमार ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान सोमा मुंडा और उसका दोस्त जेम्स पूर्ति की हत्या इसलिए की गई क्योंकि जेम्स पूर्ति का आरोपी सलन हस्सा पूर्ति के चाची से अवैध संबंध था। अवैध संबंध के कारण सलन हस्सा की चाची कीर्ति पूर्ति ने अपने पति यानी आरोपी के चाचा की हत्या कर दी थी। पति के हत्या के आरोप में महिला कीर्ति पूर्ति जेल में है। इधर दूसरी तरफ सलन हस्सा के चाचा बुधुआ हस्सा पूर्ति की हत्या उसकी चाची ने इसलिए कर दी थी क्योंकि चाची कीर्ति और मृतक जेम्स पूर्ति को संबंध मनाते देख लिया था,जिसके कारण गांव वालों को जानकारी हो गई थी और कीर्ति और जेम्स को शादी कर लेने की बात कह रहा था,जिसका विरोध ग्राम प्रधान सोमा मुंडा कर रहा था, इसी बीच कीर्ति ने अपने पति को रास्ते से ही हटा दिया लेकिन पुलिस ने आरोपी पत्नी कीर्ति को 20 मार्च 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।ग्राम प्रधान और उसका मित्र जेम्स पूर्ति हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के दौरान मुरहू पुलिस को कई चौकाने वाले मामले मिले। जिसमे मुख्य रूप से आरोपी सलन का चाची के साथ जेम्स का अवैध संबंध और उस अवैध संबंध को शादी में बदलने का फरमान था लेकिन मित्र के कारण ग्राम प्रधान समाज और गांव का विरोध करने लगा। उसी बीच सलन की चाची ने उसके चाचा की हत्या कर दी। सलन ने समझ बैठा कि जेम्स के कारण ही उसके चाचा बुधुआ की हत्या हुई है। बुधुआ के हत्या के बाद से ही सलन जेम्स और ग्राम प्रधान की हत्या करने की योजना बनाई और आखिर में 23 अक्टूबर की शाम को योजनाबद्ध तरीके से ग्राम प्रधान सोमा मुंडा और उसका मित्र जेम्स पूर्ति की हत्या कर दी गई।हत्याकांड को आरोपियों ने उस समय अंजाम दिया जब दोनों गांव में आयोजित हॉकी मैच देखकर घर लौट रहे थे।