बाला की रिपोर्ट /आज दिनांक 4 जून 2022, दिन शनिवार को जिला अरवल के कलेर प्रखंड के मेहंदिया में एक भव्य रोजगार मेला का शुभारंभ संस्था के संस्थापक श्री आलोक जैसवाल एवं श्री सरोज साह जी के द्वारा किया गया।रोजगार मेला में डिजिटल पंचायत पाठशाला हेतू एजुकेशनल काउंसलर की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी लगाया गया।सैकड़ों पंचायत के युवा बेरोजगारों को चयनित कर अपॉइंटमेंट लेटर हाथो हाथ दे कर रोजगार सृजन किया गया ।इस कार्यक्रम में डिजिटल पंचायत पाठशाला के बारे में संस्था के फाउंडर श्री सौरभ कुमार ने विस्तार से जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी।ग्राम पंचायतों से आए सभी नवयुवक इस डिजिटल पंचायत पाठशाला के बारे में जानकर और रोजगार ले कर काफी उत्साहित दिखे।इस रोजगार मेला में बड़ी संख्या में गांव की पढ़ी लिखी महिला ने भी भाग लिया।मौके पे मौजूद राजकिशोर जी , रईस गुप्ता, राहुल कुमार,अवंती कुमारी,मंजू देवी,पूनम कुमारी और अभिषेक कुमार रहे।