प्रिया सिन्हा -दिल्ली से / केंद्र सरकार सख्त – कच्चा तेल सस्ता होने पर भी कंपनियों के दाम ना घटाने पर सख्ती, हर दिन दाम तय करने वाला नियम होगा खत्म. उपभोक्ताओं को सस्ता पेट्रोल डीजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने कवायद तेज कर दी. केंद्र सरकार ने जब मई में पेट्रोल डीजल का उत्पाद शुल्क में कटौती की तो कंपनियों ने केवल उतनी ही राशि कम की और अपनी ओर से नहीं घटाया. केंद्र सरकार इंधन उत्पादों के दैनिक मूल्य के नीति की समीक्षा करना चाह रही है. केंद्र सरकार ने अगर हर दिन दाम तय करने वाले नियम को खत्म कर दिया तो आम आदमी को बड़ा राहत मिलेगा. उपभोक्ताओं को पेट्रोल डीजल के दाम में तेज उतार-चढ़ाव से राहत मिलेगी. वही कंपनी अभी है नहीं कहेगी क्यों नहीं घाटा हो रहा है. अब केंद्र सरकार के फैसले के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगा. वहीं दूसरी तरफ तेल कंपनियों ने भी भारी घाटे का दावा किया है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल मंत्रालय को पत्र लिखा है और सरकार की समस्या का उचित कदम उठाने की मांग भी की है.