अजित सिंह की रिपोर्ट / हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर गया से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के बीच हुई मालगाड़ी दुर्घटना के कारण धनबाद होकर गुजरने वाली 40से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हैं।बीकानेर से आनेवाली दुरंतो एक्सप्रेस, जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस, नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस धनबाद नहीं आईं। इन ट्रेनों को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से डायवर्ट कर दिया गया। यह सारी ट्रेनें अब पटना से झाझा और जसीडीह होकर बंगाल जाएंगी। सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे हुए बिहार जिले के कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास भीषण मालगाड़ी दुर्घटना के कारण 20 सितंबर की रात खुली ट्रेनों को भी बदले मार्ग से चलाया गया।रेलवे की ओर से बताया गया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया के बीच कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी के 20 वैगन बेपटरी होने से अप, डाउन एवं रिवर्सल लाइन बाधित है। रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर है। सुबह हुई घटना के कारण जम्मूतवी और पूर्वा एक्सप्रेस को रिवर्स चलाना पड़ा। दोनों ट्रेनें पंडित दीनदयाल जंक्शन से काफी दूर घटनास्थल के पास तक पहुंच चुकी थी। मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण उन्हें लौटना पड़ा और पंडित दीनदयाल जंक्शन वापस लौटकर वहां से रूट बदल कर पटना जसीडीह के रास्ते हावड़ा और कोलकाता भेजी गई।