सौरभ निगम की रिपोर्ट /बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद नें प्रतिक्रिया दी. कहा कि बिहार में न्याय एवं अति पिछड़ों की जीत हुई है।सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से सीएम नीतीश ने राज्य के अति पिछड़ों के साथ सौतेला व्यावहार किया यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने देश हित में ट्रीपल टेस्टिंग के लिए राज्य सरकारों से आयोग बनाने को तब इनके कानों तले जू नहीं रेंग रहा था। इनके रवैया को ध्यान में रखते हुए माननीय हाई कोर्ट ने नगर निकाय चुनाव को खारिज कर दिया तब इन्होनें रात के अंधेरे में आयोग बनाया।सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले जेडीयू के लोग कहते थे कि आयोग नहीं बनेगा। लेकिन भाजपा जब सरकार में थी। तो पंचायती राज विभाग और नगर विकास विभाग ने प्रस्ताव दिया जिसके बाद एडवोकेट जर्नल ने सहमति दी फिर भी सीएम नीतीश ने इसकी अनदेखी कर दी।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब हाई कोर्ट के आदेश के बाद नगर निकाय चुनाव को लेकर जिस तरीके से सीएम नीतीश रात के अंधेरे में आयोग बनाने का काम किया है इससे पता चलता है कि न्याय और अति पिछड़ों की जीत हुई है और माननीय पलटू जी की जबरदस्त हार हुई है।