कौशलेन्द्र पाण्डेय -दिल्ली ब्यूरो /PM मोदी नें G:20 की अध्यक्षता का प्रतीक चिन्ह का अनावरण करते हुए कहा – एक धरती -एक परिवार- एक भविष्य हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 बैठक का प्रतीक चिन्ह थी और वेबसाइट भी जारी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया कोरोनावायरस तमाम चुनौतियों से जूझ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत के प्रतीक चिन्ह कमल के बारे में कहा की कमल आशा का प्रतिनिधित्व करता है. कितना भी विपरीत हालात क्यों ना हो कमल खिलता ही रहता है. प्रतीक चिन्ह पौराणिक धरोहर आस्था का चित्रण है. जी-20 के प्रतीक चिन्ह कमल में एक संदेश है भावना है जो हमारी रगों में है. इसमें कमल का फूल भारत की पौराणिक धरोहर आस्था और बौद्धिकता को चित्रित करता है. अनावरण के बाद वेबसाइट G20 की शाम को शुरू हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत एक और विकसित देशों से अच्छे रिश्ते रखता है साथ में विकासशील देशों के दृष्टिकोण को भी समझता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे प्रयास है कि कोई भी तीसरी दुनिया ना बनने पाए बल्कि सिर्फ एक दुनिया हो. दूध से मुक्ति के लिए बुद्ध ने जो संदेश दिया है हिंसा के प्रतिरोध में महात्मा गांधी ने जो समाधान दी है उसी का पालन पूरी दुनिया को करना होगा.