शैलेश तिवारी की रिपोर्ट – 12.68 करोड़ की लागत से10 मोबाइल स्वास्थ्य केंद्र का सांसद आर के सिंह ने हरि झंडी दिखा किया उद्घाटन। आरा सदर अस्पताल में केंद्रीय ऊर्जा एवम नवीकरण मंत्री सह भोजपुर सांसद ने डॉक्टर आपके द्वार कार्यक्रम के तहद 10 मोबाइल स्वास्थ केंद्र को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।ये 10 सो मोबाइल स्वास्थ केंद्र भोजपुर के14 ब्लॉक के 228 पंचायतों के 1200 गांवो और छोटे छोटे कस्बों तक पहुंच कर देगी अपनी सेवा।ये मोबाइल केंद्र पूरी तरह से सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस है। इसमें एक डॉक्टर,एक कंपाउंडर,के साथ सभी प्रकार की मेडिकल सुविधा रहेगी उपलब्ध।अब भोजपुर के लोग मेडिकल सुविधा से नही रहेंगे वंचित।केंद्रो के द्वारा मिलेगी भोजपुर वाशियो को सुविधा। वैसे तो सरकार ने 3 साल के लिए हर हफ्ते में 6 दिन सुविधा देने की बाते कह रही है।लेकिन क्या पूर्व की आयोजनों में हुई घोसनाओ की रहा इस योजना का भी होगा बंटा धर।ऐसा कहना इस लिए वाजिब होता है की जहां दर्जनों की संख्या में एंबुलेंस इसी सदर अस्पताल में हैं बेकार पड़ी,पर उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।आलम यह है की पूर्व कृषि मंत्री सह आरा विधायक के द्वारा सभी सुविधाओं से लैस एंबुलेंस तो जरूरत बड़ने पर धक्को पर चालू होती है या कभी कभी तो चालू ही नहीं होती है। इसी लिया कहना वाजिब होता है की ये 10 मोबाईल केंद्र चलेगा कितने दिनों तक.