सुरभि की रिपोर्ट /टी .पी.एस. कॉलेज, पटना में पठ्न-पाठन की बेहतरीन व्यवस्था है और यहाँ सभी विषयों में पारंगत, अनुभवी एवं समर्पित शिक्षक मौजूद हैं, छात्रों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए और जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहिए । यह बातें आज महाविद्यालय में आयोजित ‘’सत्रारम्भ’’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहीं । चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रो. सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों के लिए सभी सुविधाएँ आधुनिक तकनीक के साथ मौजूद हैं आप अनुपस्थित हुए बिना इसका भरपूर फायदा उठायें । प्रो. श्यामल किशोर ने परिचयात्मक भाषण दिया एवं कोर्स, सलेबस और रूटीन की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्रों को माता-पिता, शिक्षक एवं समाज के प्रति अपने कर्त्तव्यों का निर्वाह करने की सलाह दी । प्रो. जावेद अख्तर खाँ ने मानविकी, प्रो. रूपम ने समाज विज्ञान, प्रो. कृष्णनन्दन प्रसाद ने विज्ञान तथा डॉ. प्रशांत कुमार ने वाणिज्य संकाय के विषयों एवं उनके शिक्षकों से छात्रों का परिचय कराया । प्रो. अबू बकर रिज़वी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सानन्दा ने किया । इससे पूर्व प्रधानाचार्य एवं सम्पादक मण्डल के सदस्यों द्वारा कॉलेज की वार्षिक पत्रिका ‘संकेत’ एवं न्यूज बुलेटिन का लोकापर्ण किया गया । कार्यक्रम में नव-नामांकित पाँच सौ से अधिक विद्यार्थी मौजूद थे ।