रामगढ़/झारखंडप्रियंका भारद्वाज–गांव की सरकार बनाने के लिये वृद्ध महिलाएं के साथ साथ नए वोटरों में लडकिया काफी उत्साहित नज़र. झारखंड के रामगढ़ जिले में लोकतंत्र के महापर्व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज अंतिम चरण की हो रहे वोटिंग में दिलचस्प नजारा देखने को मिला। एक ओर नए नए मतदाता अपने अधिकार को लेकर काफी उत्साहित नजर आए तो वही दूसरी ओर मतदान केंद्रों में सौ सौ साल से अधिक उम्र की कई वृद्ध महिलाओं को भी मतदान मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते देखा गया। मतदान केंद्र में आई वृद्ध महिलाओं के अनुसार वे एक अच्छा प्रत्याशी चुनना चाहती है, ताकि गांव के विकास के साथ साथ हम वृद्धाओं का भी ख्याल रख सके इसलिये वोट देने आए है। वही दूसरी ओर नए नए वोटर बनी लड़कियो का कहना है कि हम वैसे प्रत्याशी का चुनाव करना चाह रहे है जो गांव के विकास के साथ साथ शिक्षा पर विशेष ध्यान दे खासकर गांव की किशोरियो पर। जिले के मांडू प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आज आखरी चरण की वोटिंग जारी है। मांडू में मतदान में बड़ी संख्या में महिलाएं भी वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। मांडू प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत कुल 509 पदों पर वोटिंग हो रही है जिनमे 4 पद जिला परिषद सदस्य, 43 पद पंचायत समिति सदस्य, 36 पद ग्राम पंचायत सदस्य के मुखिया एवं 426 ग्राम पंचायत सदस्य के पद है।आखरी चरण में कुल 160688 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 85726 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 74962 है। चुनाव में वोटिंग निष्पक्ष हो इसके लिये जिला प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था की हुई है। पुलिस प्रशासन हर बूथों जा जाकर निगरानी बनाये हुए है, मांडू प्रखंड के 426 मतदान केंद्रों पर कुल 1876 मतदान पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।