निखिल दुबे की रिपोर्ट /बेगूसरायबिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ बेगूसराय द्वारा गुरुवार को जिला मुख्यालय की सड़कों पर जिला अध्यक्ष साकेत सुमन प्रधान महासचिव राम कल्याण पासवान जिला सचिव दिलीप कुमार के नेतृत्व में आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन किया।संघ ने पूर्व से नियुक्त सभी नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का रूप में समायोजित करने एवं पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया। इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए।जिला मुख्यालय सरकार विरोधी नारा से गूंजता रहा। इससे पहले विभिन्न प्रखंडों से आए हुए शिक्षक जेके उच्च विद्यालय बेगूसराय में जमा हुए। एनएच 31 ट्रैफिक चौक, कचहरी रोड होते हुए डीएम कार्यालय के दक्षिणी द्वार पर वहां पहुंचते ही जुलूस सभा में तब्दील हो गया ।शिक्षकों ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव के वक्त किए गए वादों को याद दिलाने का नारा लगाया गया। शिक्षकों ने बताया कि नई शिक्षक नियमावली में शिक्षकों के हक मारी की गई है। जिसके विरोध में आज वह प्रदर्शन कर रहे हैं और आगामी 31मई को इससे बड़ा प्रदर्शन पटना में करते हुए मुख्यमंत्री का घेराव किया जायेगा। यदि सरकार हमलोग के मांगो को नहीं मानती है तो इसका परिणाम आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।मौके पर चेरियाबरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन कुमार शिक्षक नेता साकेत कुमार सिंह, संजय कुमार हिटलर, चन्दन कुमार, सहित हजारों की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे।