सुपौल /त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड 15 में घरेलू विवाद को लेकर ससुर और दामाद पक्ष के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में दामाद पक्ष से 4 महिला और 3 बच्चे सहित 10 लोग जख्मी हुए, जख्मी ससुर पक्ष से भी 6 लोग घायल है. आनन फानन में इलाज के लिए सभी घायलों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां डॉक्टर के टीम की निगरानी में सभी जख्मी का चल रहा है इलाज. सूचना पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस ने इस मामले में ससुर साला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए दामाद मनोज कुमार ने बताया कि वर्षों से पति-पत्नी के बीच विवाद चली आ रही है.जिसको लेकर कई बार हमारे साथ और हमारे परिवार के साथ मारपीट की घटना को ये लोग अंजाम दे चुके हैं. इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में कई बार आवेदन भी दिया गया. फिर भी यह लोग बाज नहीं आ रहे हैं. कहा कि जब वे बुधवार की रात अपने बाइक से घर से बाजार जा रहे थे कि साला और ससुर उनके बाइक को रोककर धारदार हथियार से मेरे ऊपर हमला कर दिया. जिसमें हम बाइक लेकर गिर गए और जख्मी हो गए, स्थानीय लोग के द्वारा इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया गया और हम अपने घर पर अपने भांजी को छोड़कर मामले को लेकर त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन देने गए तो ससुर और साला एवं अन्य लोग मेरे घर में घुसकर मेरे भांजी के साथ मारपीट करने लगा. इसी दरमियान मेरी बहन ने चुपके से मुझे फोन कर बुलाया तो हम सभी लोग थाना से दौड़ते हुए घर पहुंचे तो ससुर की तरफ से 20 से 25 लोगों के द्वारा चोर-चोर का हल्ला कर हम सभी परिवार के साथ मारपीट करने लगा. जिसमें हमारे तरफ से सिंटू कुमार, सुरेश दास, संजीत कुमार, मनजीत कुमार, मनीष कुमार, मीरा देवी, बेचनी देवी, पारो देवी, कुषमा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसे देर रात्रि इलाज के लिए अस्पताल लाए. जब घटना के संबंध में ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर उमेश कुमार मंडल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मारपीट का मामला आया है. जिसमें कुल 16 लोग जख्मी है. सभी का उपचार कर दिया गया है. सभी खतरे से बाहर है. मामले को लेकर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि देर रात्रि नगर परिषद वार्ड नंबर 15 लतौना उत्तर मैं ससुर और दामाद में मारपीट की घटना घटी है. जिसमें दोनों तरफ से एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं. ससुर के तरफ से तीन लोग को गिरफ्तार किया गया है. आवेदन मिलने पर जेल भेज दिया जाएगा.