दरभंगा। बुधवार को दरभंगा जंक्शन पर महाराष्ट्र से आई ट्रेन जिसमें 872 मदरसा में पढ़ने वाले बच्चे दरभंगा लौट आए महाराष्ट्र से आने वाली गाड़ी शाम के 4:30 बजे दरभंगा पहुंची है। छात्र मो रियाज ने बताया की महाराष्ट्र से लौटे हैं। छात्रों ने कहा की वहां काफी कठिनाई खाने-पीने की हो रही थी ट्रेन के माध्यम से दरभंगा पहुंचे हैं। एडीएम बिभूति रंजन चौधरी, एवं सिटी एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में दरभंगा पहुंचने वाले मदरसा के छात्रों का स्वागत किया और उन्हें सकुशल लौटने की शुभकामनाएं दी एवं पूरी एहतियात बरतने को कहा मास्क लगाने के लिए भी हिदायत दिया गया। छात्रों ने बताया कि उन्हें ट्रेन में खाने पीने की व्यवस्था भी की गई थी साथ ही ट्रेन का कोई भारा भी नहीं लिया गया। यात्रा में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई हम सभी लोग वहां मदरसे में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे लॉक डाउन की वजह से काफी कठिनाइयां खाने पीने को लेकर हो रही थी। मदरसा के छात्रों ने सरकार के इस पहल की काफी सराहना की और छात्र लॉक डाउन की बजह से फंसे हुए थे। खाने खाने के मोहताज हो रहे थे।सरकार ने उन्हें अपने घर तक पहुंचाया यहां स्टेशन परिसर में सेनिटाइज एवं छात्रों की स्क्रीन भी की गई। उसके बाद अलग-अलग बसों में अलग-अलग जगह के लिए बैठाकर रवाना किया गया।
नासिर हुसैन, संवाददाता