धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली ब्यूरो / गौतम अडानी पर जेपीसी होकर रहेगा, कोई समझौता नहीं होगा. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सत्तापक्ष की राहुल गांधी से माफी की मांग पूरी तरह बेबुनियाद है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में ऐसा कुछ नहीं था जिसके लिए उन्हें माफी मांगने की जरूरत पड़े. कांग्रेस पार्टी ने आदरणीय मामले को लेकर सरकार से 100वां सवाल पूछा. कांग्रेस पार्टी प्रतिदिन भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार से 3 सवाल पूछती है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा हमारा सरकार से अंतिम सवाल है कि क्या अदानी मामलों में जांच एजेंसियों ने अपना सही तरीके से काम किया. अगर जांच एजेंसियों ने सही तरीके से काम नहीं किया तो संयुक्त संसदीय समिति का गठन होना चाहिए. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी को सदन में बोलने का मौका मिलना चाहिए. कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को एक चिट्ठी भेजा है. अभी तक लोकसभा अध्यक्ष की तरफ से इसका जवाब नहीं मिला है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अगर राहुल गांधी को लोकसभा में बोलने का मौका मिलता है तो गतिरोध खत्म करने पर बातचीत हो सकती है.