काजल सिंह की रिपोर्ट /बिहार की डा. राज को मिला “रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड” ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर के 15 वर्षो का शानदार सफर पूरा करने पर दो दिवसीय ज्योति उत्सव 2023 का आयोजन ज्योति विद्यापीठ के सभागार में संपन्न हुई ।ज्योति उत्सव 2023 के कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि डॉ. कृष्ण कांत पाठक सीनियर आईएएस सचिव, वित्त , राजस्थान सरकार , सेलिब्रिटी मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीमती स्मिता बंसल, विशिष्ठ अतिथि नरेश कुमार थकराल आईएएस सचिव, वित्त भारत सरकार , विशेष अतिथि अंशु हर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक आदि रहें । उत्सव के दौरान 14 वीं वीमेन आईकॉन अवॉर्ड एवं एकेडमीक आइकॉन एक्सीलेंस अवार्ड भी प्रदान किए गए । पूर्वोत्तर भारत से एकमात्र पुरस्कार पटना बिहार निवासी डॉ राज सिन्हा को एकेडमीक एक्सीलेंस अवार्ड और रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड वित्त सचिव डॉ कृष्ण कांत पाठक एवं अभिनेत्री स्मिता बंसल के हाथों सम्मानित किया गया । डॉ राज जो साइबर सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करती हैं, को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट शोध करने पर और कोविड-19 के दौरान महिलाओं को साइबर पर जागरूकता अभियान के लिए यह सम्मान दिया गया है । यह सम्मान पाने वाली बिहार की इकलौती विनर रही । इसके अलावा देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले विशिष्ट महिलाओं को भी सम्मान दिया गया है ।